KITM - About
Logo Text-logo uk-logo ugc-logo

ABOUT - KITM

के आई टी एम

Image


साल 2016 में शुरू हुआ KITM कॉलेज उस समय KIHM नाम से शुरू किया गया था। पहले बैच में 21 बच्चों के साथ शुरू करते वक्त जब मान्यता की बात आई तो सबसे पहले सवाल था कि 3000 स्क्वायर फीट मैं किस तरह से कौन सी सरकारी मान्यता ली जा सकती है। हिमांशु भट्ट सर और हम सभी चिंतित रहते थे। Niesbud ने हमारी यह समस्या दूर की। इसी वर्ष शिल्पी दीक्षित जी बतौर अकाउंटेंट और काउंसलर जुड़ीं। बाद में मैनेजमेंट का काम अगले 4 से 5 वर्षों तक इन्होंने बखूबी सम्हाला। एक वक्त ऐसा भी आया जब मुश्किल दौर में हमारे एक और अध्यापक और KITM के स्तंभ गजेंद्र सर को हमने सिर्फ 20 दिनों के लिए बुलाया था जो आज भी हमारे साथ हैं। खटीमा के तब के विधायक और आज के प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने तब ही स्किल डेवलपमेंट को पहचान कर खटीमा मैं रोजगार की समस्या को देखते हुए KITM को एनएसडीसी से मान्यता दिलवाने में सहायता की। कुछ समय बाद KITM में एक ने एक अच्छे दौर को जब 2018 में देखा तब कॉलेज को एक बड़ा संस्थान बनने के विचार पर विश्वास करने वाली एक लीडर प्राचार्या श्रीमती मीनाक्षी प्रभाकर मिली। संस्थान में अध्यापन कार्य में श्रीमती गाबा जी,श्रीमती भारती , श्रीमती शालिनी, जैक सर , हमारे एमबीए HM के विद्यार्थी रहे रजत सहित कई लोगो का समय समय पर साथ मिलता रहा है। आज हमारा परिवार और भी बड़ा हैं, इसके कई प्रतिभावान साथ हैं जो विद्यार्थियों के लिए तत्पर रहते हैं।
मैनेजमेंट ने शुरुवाती दौर मैं ही यह जान लिया था कि लक्ष्य खटीमा को एक ऐसा संस्थान प्रदान करने का रखना होगा जिसमे वे सभी कोर्स उपलब्ध हों जिनके लिए होनहार विद्यार्थियों को अन्य शहरों की तरफ जाना पड़ता हैं। समयंतराल के बाद 2019 में आवासीय विश्विद्यालय द्वारा KITM को महाविद्यालय के रूप में संस्तुति प्रदान की गई। जो बाद मैं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के रूप में KITM को नया रूप देने में मदद करने लगा।
आज KITM Degree College में साइंस और टेक्नोलॉजी के विभाग हैं, होटल प्रबंधन में उच्च शिक्षा के सभी कोर्स उपलब्ध हैं, पिछले वर्ष ही कॉमर्स और मास कम्युनिकेशन मैं भी स्नातक शुरू किया गया है। अगले वर्ष पोस्ट ग्रेजुएशन में M.Sc IT और मास्टर इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट को भी शुरू किया जाने वाला है। आज KITM कॉलेज मैं लगभग 200 विद्यार्थी स्नातक के रेगुलर कोर्स कर रहे हैं। डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट में प्रतिवर्ष 270 विद्यार्थी दाखिला लेकर नौकरी प्राप्त करते हैं। इस वर्ष KITM ने होटल मैनेजमेंट में 7.5 महीने के 2 नए कोर्स और सीधे विदेश प्लेसमेंट का एक और कोर्स शुरू कर दिया है। जिससे वे छत्र लाभन्वित होंगे सिर्फ नौकरी के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स चाहते हैं। यह भी अतिश्योक्ति नहीं है कि KITM कॉलेज अकेला मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो खटीमा, टनकपुर,चंपावत,लोहाघाट, सितारगंज, पिथौरागढ़ क्षेत्र में चल रहे किसी भी संस्थान से ज्यादा भरोसेमंद हैं। "हमरा प्रमुख लक्ष्य कौशल का विकास और रोजगार प्रदान करना हैं।"
हमारे साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में DUCAT, TCS जैसी संस्थाओं से MOU हैं, TAJ,IHCL, ITC,CLUB MAHINDRA,HILTON जैसी संस्थाओं से MOU हैं। हमने बैंकिंग मैं एसबीआई, विभिन्न चार्टेड अकाउंटेंट ऑफिसेज, मास कम्युनिकेशन में विभिन्न समाचार पत्रिकाएं और न्यूज चैनल्स,रेडियो चैनल से संबद्ध किया है। हम भविष्य में खटीमा क्षेत्र को एक विश्वविद्यालय प्रदान कर पाने का सपना हमारे विद्यार्थियों के साथ और उनके अभिवावकों के विश्वास के आधार पर देख रहे हैं। जिसमे कई हमारे विद्यार्थी भी जुड़ेंगे। KITM की एक एक ईंट मैं एक विद्यार्थी और उसके अभिभावक की मेहनत हैं। आप सभी को हार्दिक धन्यवाद।